-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेदेश में कोविड महामारी से निपटने के लिए जरूरी मानव संसाधनों की आवश्यकता की समीक्षा की। -राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा- नीट स्नातकोत्तरपरीक्षा चार महीने तक स्थगित। इससे कोविड ड्यूटी के लिए प्रशिक्षित डॉक्टरों की उपलब्धतासुनिश्चित होगी। -वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टरों की निगरानी में मेडिकलइंटर्न को कोविड प्रबंधन कार्य के लिए तैनात किया जाएगा। -कोविड प्रबंधन में सेवाएं उपलब्ध करा रहे लोगोंको कम से कम सौ दिन की ड्यूटी पूरी करने के बाद सरकारी भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। -सरकार ने कहा- कोविड मरीजों के स्वस्थ होने में सकारात्मक दृष्टिकोणबहुत महत्वपूर्ण है। कुछ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में दैनिक संक्रमित लोगों की संख्या स्थिर होने या घटने के शुरूआती संकेत मिले। -देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढाने के लिए डेढ हजार प्रेशर स्विंग एडसोर्पशन ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र विकसित किए जा रहे हैं। -देश में अब तक 15 करोड72 लाख कोविड टीके लगाए गए। -ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में सरकार बनानेका दावा पेश किया। -बांग्लादेश ने कोविड संक्रमण बढने के कारण16 मई तक लॉकडाउन बढाया। -केआर से 29 अप्रैल को खेल चुके दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी होटल में हुए क्वारंटीन