-असम, केरल, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ दलों की वापसी। तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में विपक्षी दलों की सरकार बनने की संभावना। -असम में सत्तारूढ एनडीए ने 7 सीटे जीतीं, 51 सीटों पर बढत जारी। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ टीएमसी 21 सीटों पर विजयी और 192 सीटों पर आगे। -तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन 123 सीटों पर आगे। केरल में एलडीएफ ने सत्ताा बरकरार रखी। 140 में से 99 सीटें जीतकर विजय हासिल की। पुद्दुचेरी में एनडीए ने 11 सीटे जीतीं और एसडीए ने पांच सीटों पर जीत हासिल की। चार राज्यों में लोकसभा के उप-चुनाव और विभिन्न राज्यों में विधानसभा के उप-चुनाव की मतगणना जारी। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कल देश में गैसीय ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा उपलब्धता बढाने के उपायों की समीक्षा की गई। -देश में पिछले 24 घंटे में कोविड से तीन लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए। -देश में अब तक 15 करोड 68 लाख लोगों को कोविड के टीके लगाए गए। -तीन लाख 92 हजार कोविड के नये मामलों की पुष्टि हुई। -हरियाणा सरकार ने तीन से नौ मई तक राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। ओडिशा सरकार ने भी पांच मई से 14 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। -आईपीएल क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हराया।