जिले के विभूतिपुर विधायक प्रखंड के बोरिया गांव में बीते दिन घटित घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिले। उसके बाद मृतक सोनू कुमार राजा के पिता महेश महतो को ढाढस बंधाते हुए उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया!इस दौरान उन्होंने विभूतिपुर पुलिस के बारे में बताया कि पुलिस की नाकामी मनमानी के कारण इस तरह की घटना घट रही है।