जिले के मोरवा मे कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद मोरवा के किसान अपने खेतों में खेती के काम में पूरी तरह संलग्न हैं। आलू की बुआई हो या गेहूं की बुआई, मकई और गेहूं की सिंचाई सभी कार्यों को किसानों के द्वारा कड़ाके की ठंड में ही पूरा करना पड़ रहा है। कोहरे और कड़ाके की ठंड में भी व्यासपुर के फेंकन अनुसार अपने तंबाकू की फसल में भोकनी, मुरियौनी एवं कनैल तोड़ने से लेकर सारे कार्यों को करने में तल्लीन हैं।