पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर को लोजपा उम्मीदवार बनाए जाने से चुनावी हलचल तेज समस्तीपुर से अशोक कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे सभी पार्टियों के उम्मीदवारों एवं समर्थकों का क्षेत्र दौरा की गति तेज हो चुकी है। जी, हां हम बात कर रहे हैं विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र की। जहां से एनडीए, महागठबंधन, लोजपा, राजपा उम्मीदवार सहित कई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर को लोजपा उम्मीदवार बनाए जाने से विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल और अधिक तेज हो गई है। लोगों की मानें तो कांग्रेस के टिकट पर चंद्रबली ठाकुर ने 1985 के चुनाव में जीत दर्ज कराकर क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य किया था। अब परिणाम तो लोगों के सामने मतगणना के बाद ही आएगा। फिलहाल जीत- हार का समीकरण अभी से बिठाया जा रहा है। वैसे सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चंद्रबली ठाकुर 16 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।