गुड्डी के मौत में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज समस्तीपुर से अशोक कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर बम्बैया वार्ड 13 में पड़ोसी से हुए मारपीट में गंभीर रूप से घायल 16 वर्षीय लड़की गुड्डी का उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। जिसमें मृतिका गुड्डी कुमारी की मां ने विभूतिपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 7लोगों के विरुद्ध नामजद करते हुए पुत्री को मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया मृतिका के मां कलिया देवी ने थाना में आवेदन देकर पुत्री के साथ गांव के ही शत्रोहन पासवान सहित 7 लोंगो के द्वारा मारपीट में गुड्डी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रही थी वहीं सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।