विभूतिपुर(समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के गांगोली से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक ट्रक, एक बाइक बरामद किया गया।करोवारी भागने में सफल रहे।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगोली गांव से 257 कार्टन में 7644 बोतल में 2283 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रक, एक मोटरसाइकिल बाइक, बरामद किया। उन्होंने बताया कि गश्ती के दौरान कोगुप्ता सूचना मिला की गंगोली में ट्रक से शराब कारोबारियों के द्वारा शराब खाली किया जा रहा है। जिसकी सूचना पर ठिकाने को घेर कर छापामारी किया गया। जिसमें सामान बरामद किए गए।लेकिन कारोबारी पुलिस को देख कर फरार हो गया।करोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।