विभूतिपुर : प्रखंड के चोरा टभका वार्ड संख्या 7 में मंगलवार को डूबने से दो मासूम बच्ची की मौत हो गई।घटना के बारे में बताया जाता है की दोनों मासूम बच्ची ठाकुरबारी के बगल में बने गड्ढे में स्नान करने गई ,स्नान करने के क्रम में पैर फिसल गया। जिसके कारण पानी में डूब गए ,वहीं डूबने की सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला तब तक दोनो मासूम बच्चे की मौत हो चुकी थी। दोनों की पहचान गांव के उमेश शाह की 10 वर्षीय पुत्र आरती कुमारी व राजेश शर्मा की 13 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गई। इधर डूबने की सूचना पर पहुंचे विभूतिपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया इस हैं। इस बाबत पूछे जाने पर सीओ आदित्य विक्रम ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर दोनों मासूम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।