फेसबुक अकाउंट हैक कर मैसेंजर के माध्यम से सहायता के रूप में पैसा मांगने का मामला प्रकाश में आया विभूतिपुर(समस्तीपुर)।प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी मुखिया पति स ह सीपीएम नेता विद्यानंद विद्यार्थी ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि मेरा फेसबुक आईडी सी अज्ञात लोगों के द्वारा हैक कर लिया गया है। साथ ही मैसेंजर के माध्यम से मेरे फ्रेंड से सहायता के रूप में पैसा का डिमांड किया गया। जिस पर कुछ साथियों के द्वारा शक होने पर हमसे फोन पर बात किया जब हम इस पर मना किए तो मेरे साथी फेसबुक मैसेंजर पर हु ए चैटिंग की स्क्रीनशॉट भेजा है। इसी को लेकर विद्यानंद विद्यार्थी ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच कर अज्ञात दोषी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।