मोहर्रम को लेकर विभूतिपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित विभूतिपुर(समस्तीपुर)।थाना परिसर में थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती की अध्यक्षता में मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार का कोई जुलूस नहीं निकाली जाएगी और न ही डीजे साउंड बजाई जाएगी।कोविड-19 को देखते हुए लोग अपने धर्म का निर्वहन करेंगे।साथ ही बैठक में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की गई।थाना अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए एहतिहात बरतना आवश्यक है।मुहर्रम के अवसर पर ताजिया अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकालने,शस्त्र प्रदर्शन नहीं करने और डीजे एवं लाउड स्पीकर का उपयोग नहीं किया जाएगा।मौके पर अशरफ अली ,महताब आलम,मुखिया राम बालक सहनी, मुमताज अली, इम्तियाज अली आदि मैजूद थे।