समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगुनिया रघुकंठ पंचायत में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क , चबूतरा , कमरा तथा सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया । इस दौरान गांव के बुजुर्गाे, युवाओं एवं महिलाओं ने पूरे जोर-खरोश के साथ अपने विधायक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों का जाल बिछा है, जहां बांकी है वहां युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन , बाईं पास सड़क , शेड, सामुदायिक भवन, चबूतरा सहित कई विकास के कार्य उनके कार्यकाल में पूरा किया गया है। कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वो लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को वो जनता को समर्पित करने में लगे हुए हैं, ताकि क्षेत्र का तीव्र गति से विकास हो सके। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि उनके द्वारा लगातार गरीबों के हित में कार्य किया जा रहा है , यहीं कारण है कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास आज तेजी से हो रहा है। श्री शाहीन ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, सिंचाई व्यवस्था, सड़क निर्माण कार्य के अलावा पुल-पुलिया का कार्य तेज गति से हो रहा है जिससे समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के रास्ते पर अग्रसर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की । मौके पर मुखिया गणेश महतो, समाजसेवी मोo तनवीर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोo फूलों , मो. फारूक, संजय राम, विमल राम, अरुण पासवान, सुरेश राम, निर्धन राम, मो.सज्जाद, सिंघेश्वर राम, मो. एहसान, प्रिंस दास, मो. नियाज़, बहुरन राय, राजकुमार राम, सागर हजारी, गोविंद पासवान, दिनेश पासवान, मो.मुर्तुज़ा, मो. लाले, कुन्दन कुमार, अमित कुमार, सिंटू कुमार, मो.चाँद,सोने लाल राम आदि मौजूद थे lविस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।