बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से नन्द कुमार चौधरी बताते हैं कि विभूतीपुर प्रखंड में बिजली विभाग की उदासीनता के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। प्रखंड में बिजली की सप्लाई बांस के खंभे के सहारे हो रही है, जो बिजली विभाग की उदासीनता को दर्शाता है।वर्षा के मौसम में इस तरह से बिजली का सप्लाई किया जाना बहुत ही खतरनाक शाबित हो सकता है।बिजली विभाग के जेई से पुछे जाने पर उन्होंने बताया की जल्द से जल्द इस समस्या का निदान कर दिया जाएगा।