विभूतिपुर थाना में नशा मुक्ति अभियान को लेकर दिलाई गई शपथ विभूतिपुर(समस्तीपुर)।थाना परिसर में शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान को लेकर संकल्प सभा का आयोजन किया गया।संकल्प सभा में थानाध्यक्ष केसी भारती ने थाना के सभी कर्मी एवं आम लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया।थाना अध्यक्ष केसी भारती ने अपने सभी सहयोगी पुलिसकर्मी के साथ शपथ लिया कि सत्य व निष्ठा के साथ यह शपथ लेता हूं कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा। मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूं या ना रहूं अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं रहूंगा ।शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी संबंध कार्रवाई अपेक्षा है उसे करूंगा।यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया गया तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदारी बनूंगा।वहीं थानाध्यक्ष शराब बेचने भारत का निर्माण करने वालों की सूची बताने के लिए कही गयी।