चकहबीब पंचायत में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक संपन्न। विभूतिपुर(समस्तीपुर)।प्रखंड के चकहबीब पंचायत में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक हुई जिसमें यूनिस खान प्रखंड अध्यक्ष एवं मोहम्मद अब्बास एवं जिला के महासचिव एवं उस पंचायत के अल्पसंख्यक भाइयों ने भाग लिया।वही बैठक में जनता दल यूनाइटेड को चकवहबीब पंचायत में और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए एवं विधायक रामबालक सिंह के हाथों को मजबूत किया जाए जिससे कि विभूतिपुर में फिर से विकास की रफ्तार और तेज हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदि नाथ हमारे समाज अल्पसंख्यकों भाइयों के लिए तरह-तरह की योजना की शुरुआत किए हैं जिससे सीधा हम पर हम सभी पर लाभ पहुंच रहा है इसीलिए जनता दल यूनाइटेड इस बार विधानसभा चुनाव में अपने माननीय विधायक श्री रामबालक सिंह जी के हाथों को मजबूत करेंगे। जिसमें मो0सकिल, मो0फिरोज, मो0अनवर, मो0 जाहागिर इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।