मोरवा प्रखंड के मरीचा पंचायत में मुखिया संजीत कुमार की अध्यक्षता में निगरानी कमेटी की बैठक हुई . इसमें पंचायत के सभी डीलरों को व्यवस्था में सुधार लाने को कहा गया . बैठक में नल - जल योजना का भी मुद्दा उठा . कई वाड में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी . कहीं पाइप कटने की बात बताई गई तो कहीं राशि निकासी के बावजूद काम नहीं होने का मामला सामने आया कुणाल राय,वीरचंद्र,अमरनाथ सिंह , दिलीप राय,जगरनाथ राय ,जय सिंह थे। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।