अचानक से बालक की मौत मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निकसपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी दिनेश कुमार सिंह के पुत्र छः वर्षीय ऋषि राजकुमार की सोमवार की शाम सर्पदंश से मौत हो गई है। उक्त बालक अपने साथियों के साथ खेल रहा था। उसी समय उसे किसी विषैले सांप ने काट लिया। जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसे इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इस घटना से संपूर्ण पंचायत में शोक की लहर छा गया है।