पोखर उड़ाही के नाम पर ठेकेदार ने किया अवैध कमाई। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को दिया आवेदन समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित ऐतिहासिक दैता पोखर से इन दिनों पोखर के उड़ाही व सौंदर्यीकरण के नाम पर ठेकेदार के द्वारा पोखर से मिट्टी काटकर बेचा जा रहा है।पोखर से मिट्टी काटकर बेचने के खिलाफ दर्जनों बुद्धिजीवियों ने संबंधित पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर मिट्टी बेचने से रोकने की गुहार लगाई है।ग्रामीणों का कहना है कि कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित ऐतिहासिक देता पोखर समस्तीपुर जिला का धरोहर है।यह पोखर 52 बीघा में अवस्थित है।ठिकेदार के द्वारा उड़ाही के नाम पर पोखर से मिट्टी काटकर 600 रुपए टेलर के हिसाब से बेचा जा रहा है।।यदि सरकारी स्तर से पोखर की उड़ाही का काम हो रहा है तो पोखर के इस मिट्टी को पोखर के ही विशालकाय भीड़ पर रखा जाना चाहिए। लेकिन ठिकेदार के द्वारा ऎसा नहीं कर, मिट्टी को मोटी रकम में बेचने का काम किया जा रहा है।ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो फिलहाल मिट्टी बिक्री पर रोक लगाते हुए अंचलाधिकारी विभूतिपुर,प्रखंड विकास पदाधिकारी विभूतिपुर ,लघु सिंचाई विभाग बिहार को कल्याणपुर उत्तर पंचायत के मुखिया रिंकू कुमारी,सरपंच कविता कुमारी,विद्यानंद विद्यार्थी,रंजीत कुमार साह,राजू कुमार,दीपक कुमार,रोहित कुमार,संजीत पंडित ,गुड्डू कुमार,नित्यानंद राय,सत्येन्द्र कुमार यादव,सुजीत कुमार चौधरी,मनोज कुमार दास,राजेश कुमार महतो सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों ने हस्ताक्षरित आवेदन देकर मिट्टी बेचने से रोक लगाने के साथ साथ दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।