प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सीएचसी परिसर से एक बाइक चोरी हो गई।चोरी की गई बाइक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदौली में पदास्थापित चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी उमेश कुमार महाराज की है।चोरी की गई बाइक स्पलेंडर प्लस है जिसका नंबर BR 33Q 3530 है।पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत ताजपुर थानाध्यक्ष से किया। थानाध्यक्ष ने सक्रियता बरतते हुए चोर को पकड़ने व बाइक बरामद में जुट गई ।पीड़ित कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में सीएचसी मोरवा में प्रतिनियुक्त है।वह कोरोना ड्यूटी में सीएचसी आया था।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।