समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा थाना क्षेत्र के भरवारी पंचायत वार्ड नंबर 11 जितेंद्र सदा की 8 वर्षीय पुत्र को मंगलवार की 7:00 बजे संध्या उजली कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी ने बच्चे को रौंद डाला और चलते बने बच्चा अपने घर के चौखट के सामने सड़क के किनारे हाथ में पूरी लेकर खा रहा था तेज रफ्तार से आ रहे स्कॉर्पियो ने धक्का मारा बच्चे के सिर में काफी चोट लगी और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया ग्रामीणों ने इसकी सूचना रोसड़ा पुलिस को दी स्कॉर्पियो मालिक हसनपुर थाना क्षेत्र के परोड़िया गांव के रहने वाले बताए गए हैं गाड़ी नंबर यू पी 16 ए क्यू 2255 धक्का लगने के समय ही लोगों ने मोबाइल से फोटो खींच लिया था स्कॉर्पियो मालिक से स्थानीय लोगों ने बच्चे की मौत के संबंध में वार्ता किया बात जब नहीं बनी तो लाश को रात भर चौकीदार सुशील मंडल की देखरेख में सुपुर्द कर दिया रोसरा थाना के एसआई अरुण पटेल ने सुबह में लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। एसआई अरुण पटेल ने बताया लाश को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ग्रामीण मुखिया सरपंच ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए परिजन को शोक संवेदना देते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।