बूथ कमिटी के निर्माण करने का निर्णय विभूतिपुर। प्रखंड रालोसपा विभूतिपुर प्रखंड कार्यसमितिएबं वरिष्ट कार्यकर्ताओ कि बैठक विभूतिपुर उत्तर पंचायत के निजी आवसीय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार के अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया।इस बैठक में जिला अध्यक्ष अनन्त कुशवाहा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से जल्द से जल्द बूथ कमिटि गठित कर जिला को सौप दे जिससे आगामी कार्यक्रम को आसानी से किया जा सके बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयालु महतो ने कहा कि पार्टी का जो एजेंडा है सबी बिहार वासियो को सुगमता एबं सफलतापूर्वक पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिचाई, सुनबाई एबं कार्यवाही हो सके बैठक के अंत मे जिला अध्यक्ष अनन्त कुशवाहा ने सगठन के मजबूती के लिए विभूतिपुर को बड़ा प्रखंड होने कारण विभुतिपुर उत्तर एबं दक्षिण दो भागो में कार्यकर्ताओं कि सहमति से विभक्त किया जिसमेंदक्षिण क्षेत्र का अध्यक्ष के रूप में महेंद्र प्रसाद को जिला अध्यक्ष ने माला पहनाकर घोषणा किया तो उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर समर्थन किया।इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयालु महतो, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, जिला महासचिव श्याम सुंदर पौद्दार,रामकरन चौधरी अरविंद कुशवाहा, चन्दन कुमार, लक्ष्मी नारायण सिंह, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, कमरुल हशन, सुनील कुमार दास,नागेन्द्र राय,कमल कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, मो0नूरहसन,गणेश महतो, धीरेन्द्र कुमार, मो0जावेद, मो0निजामुद्दीन,दिनेश प्रसाद, रामचन्द्र सिंह,लाल बाबू राय, रंजीत कुमार मेहता, कपिल देव महतो समेत सेकड़ो कि सख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।