बिहार राज्य के दलसिंहसराय || शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिन शहर में कलश यात्रा निकाली गई। दलसिंहसराय शहर के लोकनाथपुर मंदिर में शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा और रामकथा का आयोजन किया गया है तथा आज प्रथम दिन शहर में कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के संयोजक रामाशीष सिंह ने बताया है कि 25 को घृताधवास, 26 को दुग्धादिवास 27, को नगर परिक्रमा, अमृताधिवास, रुद्राभिषेक व प्राण प्रतिष्ठा28 को पूर्णाहुति, कुमारी पूजन व महाप्रसाद वितरण किया जाएगा और 29 को अष्ट जाम महायज्ञ का आयोजन किया गया है, 30 जनवरी से 7 फरवरी तक संध्या 5:00 बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक रामकथा होगा ।तथा इस आयोजन से क्षेत्र में भक्ति भाव का माहौल बना हुआ है ।