नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाएगी जागरूकता अभियान। विभूतिपुर(समस्तीपुर)।जलजीवन हरियाली को लेकर बननेवाली मानव श्रृंखला की सफलता के लिए दूर देहात की कला जत्था सम्पूर्ण जिले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएगी।इसके लिए मानाराय टोल में कलाकारों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्यन्न हुई।इसमें जन शिक्षा निदेशालय के राज्य प्रशिक्षक रामाश्रय दास, संतोषी देवी,रिंकू कुमारी के द्वारा कलाकारों को जलजीवन हरियाली, मधनिषेध, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक व गीत का प्रशिक्षण दिया गया।यह जानकारी देते हुए संस्था सचिव प्रभु नारायण झा ने बताया कि 8 सदस्यीय टीम का नेतृत्व प्रह्लाद शर्मा करेंगे।टीम में मंटून लाल मनोहर,धीरज कुमार,वीणा कुमारी,अंजना कुमारी,प्रियंका कुमारी आदि को शामिल किया गया है।