-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- पिछले पांच वर्षों में दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा। -प्रधानमंत्री आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा किये । - केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- सरकार, लघु और मध्यम उद्यमों को ऋण लेने में मदद देने के लिये उनकी रेटिंग प्रणाली लागू करने पर विचार कर रही है। -स्थाई खाता संख्या - पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा तीन महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई। -खेलों में, भारत ने दोहा में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चार गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले के फाइनल में पहुंचकर तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। -महिला क्रिकेट में, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा ट्वंटी-ट्वंटी मैच आज सूरत में।