विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब तुर्की टोल में पुराना आटा मिल के बने घर से किया गया ।साथ ही दो कारोबारी राजा कुमार एवं अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कृष्ण चंद भारती ने बताया कि रविवार की रात में गुप्त सूचना पर चक हबीब के तुर्की टोले में दारू होने की सूचना पर पुलिस छापामारी कर 59 कार्टून में 1407 बोतल में 527 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही कारोबारी राजा कुमार एवं अखिलेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया ।जिसकी पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारी कैलाश राम के द्वारा इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।