बिहार के जिला समस्तीपुर के दलसिंघस्राय से कुणाल गुप्ता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि गर्मी का अब जनजीवन पर बुरा असर पड़ने लगा है। पिछले लगभग एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है। अधिकतम तापमान के और बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान भी बढ़ने के कारण गर्मी से लोगों में बेचैनी भी बढ़ाने लगी है। दिन चढ़ने के साथ ही तापमान अपने चरम पर पहुंचने लगता है। दोपहर में तो हालात बेकाबू हो जाते हैं। दोपहिया वाहनों पर चलने वाले लोगों के चेहरे पर गर्मी का असर अलग ही दिख जाता है। पैदल राहगीरों का भी बुरा हाल है। महिलाएं व युवतियां छाता व मुंह ढककर ही घरों से निकल रही हैं। बुधवार को पारा 40 डिग्री पर बना रहा। दोपहर के समय मौसम पूरी तरह साफ रहने के कारण दिन के समय आसमान से आग बरसती रही है, जिसके कारण लोगों को धूप-गर्मी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सूरज से निकलने वाली लपटें जहां दिन में झुलसाने को आतुर हैं वहीं रात में भी गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है।