बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के विभूतिपुर से सुशील कुमार मिश्रा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि देश का विकास और किसान तभी खुशहाल हो पायेगा जब सरकार किसान की अधिक से अधिक बात सुनेंगे . किसानो का ऋण माफ़ होने से किसानो की आय में वृद्धि होगी और तभी किसान अपना और अपने परिवार का जीवन यापन अच्छे से कर पायेगा। अभी बिहार सरकार ने वैसे सभी किसानो को सुखाड़ का क्षतिपूर्ति दिया है। जिन्होंने आवेदन किया हुआ था ।