बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड के नावाडीह गांव से रजनी कुमार ने बताया कि जब ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में मिड डे मील में अनियमितता बरतने व नामांकन में पैसे लिए जाने की शिकायत मोबाइल वाणी पर किया था।जिसके बाद मोबाइल वाणी पर इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रसारित किया गया।साथ ही खबर को विभाग के संबंधित अधिकारियों तक स्थानांतरित किया गया।खबर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकंदरा ने तत्काल संज्ञान लेकर प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण देने को कहा।इसके साथ ही मिड डे मील में तत्काल सुधार करने को कहा। फलस्वरुप विद्यालय में मिड डे मील का रोस्टर के मुताबिक संचालन शुरू हो गया। साथ ही बच्चों का नामांकन भी निःशुल्क लिया जाने लगा।