हमारी परंपराओं में ऐसी कई प्रथाएं शामिल हैं जिनके विज्ञान ने अपने ही तर्क दिए हैं. गौर किया जाए तो हमारी हर प्रथा विज्ञान से प्रभावित है. ऐसी ही प्रथा है पानी तोड़ना. तो चलिए जानते हैं ग्रामीण कैसे निभाते हैं यह प्रथा और जांचते हैं पानी की गुणवत्ता.. ग्रामवाणी और नेटिव पिक्चर की खास पेशकश..