बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड से राजकुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इन दिनों मोरवा प्रखंड में लड़कियों और महिलाओं की तस्करी का कारोबार खूब फल फूल रहा है।स्थानीय महिलाये और पुरुष यहाँ के अशिक्षित लोगो को बहला फुसलाकर ,पांच से दस हजार रुपये तक का प्रलोभन देकर महिलाओ और लड़कियों को खरीद कर ले जाते है और उतर प्रदेश ,हरियाणा में बेच देते है वहाँ के देह व्यपारी इन अबोध बच्चियों और महिलाओ को अन्यत्र उन्हें पचास से एक लाख तक में बेच डालते है।इन लड़कियों और महिलाओं का इतना ज्यादा शारीरिक शोषण किया जाता है कि उनकी मृत्यु तक हो जाती है।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अब तक आधे दर्जन बेचीं गयी लड़कियों में से दो की मौत होने की सूचना है।बताते चले की यहाँ के स्थानीय दबंग बिचौलियो की धमकियों और भय से स्थानीय ग्रामीण चुप रहते है।