नमस्कार दोस्तों , मैं दरभंगा मोबाइल वानी में मोहम्मद शहनाबाज़ हूँ । आज , कुछ विशेष के साथ , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप भारती ने दरभंगा जिले के कावती के बिरने गांव में आर . सी . सी . नाली निर्माण कार्य की आधारशिला रखी । उन्होंने आर . सी . सी . नाला निर्माण कार्य की आधारशिला रखी , जिसका निर्माण 5 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है । कर्जापट्टी पंचायत के बिरने गांव में दो अलग - अलग स्थानों पर एम . पी . क्षेत्र विकास योजना के तहत 21 लाख अड़तीस हजार दो सौ रुपये । मंडल महासचिव पवन कुमार निराला , श्याम सुंदर महतो , माटो शशि कुमार , संजय भगत , रमाकांत सिंह , पहलाद , माटो रामचंद्र , माटो यदुनंदन , माटो गंगाराम , माटो अजीत की अध्यक्षता में आयोजित शिलान्यास समारोह में ।

नगर पंचायत भरवाड़ा में दो नवनिर्मित नाला का उद्घाटन वार्ड 03 भोला खान के घर से खराजी पोखर तक का उद्धघाटन किया गया उद्धघाटन माननीय मुख्य पार्षद श्री सुनील कुमार भारती उप मुख्य पार्षद अवधेश साह, वार्ड पार्षद मों नौशाद खान संयुक्त रुप से किया वार्ड एक में चंदे भंडारी के घर से तनबीर आलम के दुकान तक नवनिर्मित नाला का उद्घाटन मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद वार्ड पार्षद संयुक्त रूप से किया मौके पर उपस्थित पार्षद प्रतिनिधि सूरज कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, राधे श्याम साह, पप्पू ठाकुर अन्य लोग उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पंचायत तीसरी नही पहली सरकार है - श्री सुनिल कुमार सचिव भारत सरकार