Transcript Unavailable.

बाब खास पीर के दरबार से सभी लोगों की आस्था जुङी है।

हर तरफ चहल पहल है।

केवटी-दरभंगा। प्रखंड की गोपालपुर ( पिंडारुच ) में चल रहे छह दिवसीय महा शिवरात्रि महोत्सव सह संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन शनिवार को हवन यज्ञ के साथ हुआ। हवन यज्ञ में पंडित के अलावा संरक्षक शशि शेखर मिश्रा, मुख्य यजमान विक्रम मिश्रा व उनकी पत्नी भाग लिए। इस दौरान संपूर्ण गांव वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज रहा था। छह दिनों से भजन - कीर्तन एवं श्रीमद् भागवत कथा की आवाज गूंज रही थी। वहीं रूद्राभिषेक से संपूर्ण गांव भक्ति रस से सराबोर बना हुआ था। हवन यज्ञ के बाद कुंवारी कन्या भोजन करवाया गया। उसके बाद श्रीधाम वृद्बावन से आए कथा वाचक पंडित सत्यदेवजी महाराज को विदाई की गई। इस दौरान संरक्षक शशिशेखर मिश्र व समाजसेवी विक्रम मिश्रा ने सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। बता दे कि महाशिवरात्रि महोत्सव पर श्री - श्री 108 गंगधारेश्वर महादेव मंदिर पूजा समिति गोपालपुर की ओर से छह दिवसीय महा शिवरात्रि महोत्सव सह संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मेरा नाम मोहम्मद कसुल्लाह खान है मैं त्याहार , औरैया विधानसभा ब्लॉक कटरा अमाकात्रा जिला मुज़फ़्फ़रपुर से हूँ । मैं अपनी बात रखना चाहता हूं कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में सड़क नाली और पूल आवश्यक हैं क्योंकि विधानसभा को स्वयं एक वसीयत बनानी होती है । अगर मैं आपके लिए काम करना चाहता हूं , तो हमें एक - दूसरे को अपना संदेश देने के लिए आपकी और आपके लोगों की आवश्यकता होगी ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दरभंगा। विधायक डॉ.मुरारी मोहन झा ने मंगलवार की रात मधुबनी के सांसद प्रतिनिधि राम नरेश यादव यदुवंशी के साथ प्रखंड की गोपालपुर गांव पहुंचकर कथाचार्य पंडित सत्यदेवजी महराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। कथाचार्य ने विधायक व सांसद प्रतिनिधि मिथिला पेंटिंग युक्त पाग व चादर पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद विधायक ने श्रोताओं के साथ कथा पंडाल में बैठ कर कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही कथाचार्य जी के मुख से भागवत कथा का श्रवण करने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने का आज सौभाग्य मिला है। कहा कि भगवान अपने सभी भक्तों पर कृपा - दृष्टि बनाएं रखें। हमारे देश में सुख, शांति और संपन्नता बनी रहे। देश की खूबसूरत गंगा - जमुनी तहजीब पर किसी की नजर न लगे,ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। उन्होंने कहा जिस क्षेत्र में भगवान का भजन, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। उस क्षेत्र में हमेशा सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। पूरा क्षेत्र और क्षेत्र के लोग खुशहाल रहते है। इससे पहले विधायक ने गंगधारेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर गंगधारेश्वर महादेव का दर्शन व पूजा अर्चना किये। मौके पर संरक्षक शशि शेखर मिश्रा ,पंसस रामवृक्ष भंडारी , समाजसेवी विक्रम मिश्रा सहित अन्य कई मौजूद थे।