नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) के द्वारा सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत के बहुआरा बुजुर्ग गांव में शनिवार को गहन मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। न्यू स्पोर्ट क्लब बहुआरा के क्लब सचिव मीर मो० शहनवाज की अध्यक्षता में "मतदाता छी मतदान करु , अपन हक पहचान करु " छोड़ो अपने सारे काम , पहले चलो करें मतदान " आदि नारों के साथ युवाओं ने डोर टू डोर जाकर पम्पलेट वितरण करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया।इसमें न्यू स्पोर्ट क्लब , नेहरू युवा केंद्र बहुआरा बुजुर्ग आदि क्लबों के खिलाड़ियों सहित कई गणमान्य लोग हुए शामिल। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय युवा संघ सेवक मणिकांत ठाकुर ने कहा कि लोकसभा महापर्व में सभी मतदाताओं को भाग लेना चाहिए। घर-घर पहुंचकर युवाओं ने निर्वाचन पम्पलेट का वितरण करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। शहनवाज ने इस जन जागरुकता अभियान के तहत लोकतंत्र के इस महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए शत प्रतिशत मतदान को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित किया। युवाओं की तरफ से शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरुकता रैली भी निकाली गई। मौके पर शिक्षाविद मो० मकबूल , मो० अनस सहित मीर मो० सितारे , मो० आसिफ , मीर मो० महबूब , मीर अफजल , मो० जबार उर्फ लाल , मो० हीरा आदि ग्रामीण एवं युवाओं की मौजूदगी देखने को मिली।