नमस्कार दोस्तों , मैं दरभंगा मोबाइल वानी में मोहम्मद शहनाबाज़ हूँ । आज , कुछ विशेष के साथ , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप भारती ने दरभंगा जिले के कावती के बिरने गांव में आर . सी . सी . नाली निर्माण कार्य की आधारशिला रखी । उन्होंने आर . सी . सी . नाला निर्माण कार्य की आधारशिला रखी , जिसका निर्माण 5 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है । कर्जापट्टी पंचायत के बिरने गांव में दो अलग - अलग स्थानों पर एम . पी . क्षेत्र विकास योजना के तहत 21 लाख अड़तीस हजार दो सौ रुपये । मंडल महासचिव पवन कुमार निराला , श्याम सुंदर महतो , माटो शशि कुमार , संजय भगत , रमाकांत सिंह , पहलाद , माटो रामचंद्र , माटो यदुनंदन , माटो गंगाराम , माटो अजीत की अध्यक्षता में आयोजित शिलान्यास समारोह में ।