दरभंगा-केवटी। प्रखंड की माधोपट्टी गांव स्थित महादेव स्थान परिसर में चल रहे श्री शत् चण्डी महायज्ञ के आयोजन से माधोपट्टी सहित आसपास का इलाका भक्ति रस से सराबोर हो गया है। चौथे दिन गुरूवार को महायज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां सुबह से ही महायज्ञ के अनुष्ठान प्रारंभ हो जाता हैं। श्रद्धालु बनारस से आए कथा वाचक आचार्य मुरली मनोहर पांडेय के संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा को सुनकर भाव विभोर हो रहे हैं। पवित्र वेद मंत्रों के उच्चारण व हवन कार्य से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया है। इस कथा के माध्यम से कथा वाचक द्वारा श्रद्वालुओं को धर्म और उनके दायित्वों की जानकारी दी जा रही है। अनुष्ठान प्रारंभ होने के बाद मंदिर में स्थापित बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव की शिवलिंग के अलावा मां पार्वती , बाबा भैरवनाथ , बजरंगवली प्रतिमा के दर्शन व पूजा - अर्चना , यज्ञ अनुष्ठान एवं भागवत कथा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी। महायज्ञ में आने- वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला के अलावा विभिन्न प्रकार के झूला भी लगाया गया है। साथ ही किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों के सहयोग से महायज्ञ समिति द्वारा आयोजित इस महायज्ञ के सफल संचालन के लिए समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार पाठक , उपाध्यक्ष शुभम् पांडेय , सचिव प्रतिक प्रभख , कोषाध्यक्ष त्रिभुवन पांडेय , व्यवस्थापक पंकज पाठक सोनू बाबा आदि के अलावा कुंदन पाठक , योगेश साह , संदीप पाठक सहित समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य एवं ग्रामीण जुटे है। मालूम हो कि महायज्ञ का समापन 23 मार्च को होगा।