दरभंगा। महाशिवरात्रि का पर्व सामाजिक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील के साथ बुधवार की शाम केवटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठकआयोजित कर सरकारी गाइड लाइन का अनुपालन करने को कहा गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सह पु.नि. रंजीत शर्मा ने की। इसमें शांतिपूर्ण माहौल में महाशिवरात्रि का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में थानाध्यक्ष सह पु.नि.ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों से सहयोग करने की अपील कर कहा कि पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति बहाल करने में सहयोग की अपील की और कहा पर्व के मद्देनजर असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर खास नजर रखी जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कहीं। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा लोगों ने भी महाशिवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन थानाध्यक्ष सह पु.नि. को दिया । मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान अंसारी, पूर्व उप प्रमुख सुवंश कुमार यादव , सरपंच प्रतिनिधि मो.जूही,पंसस प्रतिनिधि मो. इकबाल अंसारी , मो.अहमद रेजा बब्लू , धर्मेश यादव ,ललित कुमार मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता, ज्याउल होदा छोटू ,रवि कुमार यादव , विजय शंकर यादव , मेराज अहमद समेत कई मौजूद थे ।