दरभंगा। जिले में केवटी प्रखंड की परसा विसनपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय सीता राम नाम नवाह यज्ञ का आगाज सोमवार को हुआ। शांति कुंज हरिद्वार के आचार्य हनुमान शरण ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर यज्ञ का शुभारंभ किया। जय सीता राम सीता राम , सीता राम जय सीता राम महामंत्र जाप नामधुन संकीर्तन की गुंज से परसा विसनपुर सहित आसपास का इलाका भक्तिमय बना हुआ है। मंदिर को सतरंगी झालर युक्त बल्व से सजाया गया है। ग्रामीणों के सहयोग से श्री - श्री 108 हनुमान मंदिर परसा विसनपुर नवयुवक समिति के तत्वाधान में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान के सफल आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार यादव , सचिव मुकेश मंडल एवं कोषाध्यक्ष राम बालक यादव, विनय कुमार साफी ,राम पुकार यादव , शिवनाथ यादव , राम उदगार यादव, भोला यादव ,लालू यादव , संतोष यादव , विश्वनाथ यादव ,किसन यादव , राकेश यादव आदि के अलावा समिति के सभी पदाधिकारी व स्वंय सेवक एवं ग्रामीण जुटे है।