बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान प्रखंड के हरिनगर पंचायत के चातर ग्राम से अभिशेख की बातचीत दरभंगा मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई। ये बताते है कि ग्राम में लगभग 10 विकलांग है जिन्हे पेंशन तो मिल रहा है लेकिन इन्हे साइकिल नहीं मिला। शिविर लगा था परन्तु उन्हें मिल नहीं पाया। प्रखंड में कहा गया कि जितना आया था उतना मिल चूका है अब बाद में आएगा तो बाकि लोगों को मिलेगा। साथ ही सरकार द्वारा नल जल योजना के तहत टंकी लग गई लेकिन टूटने पर उसकी मरम्मत नहीं हो पाती है। सही से लाभ नहीं मिल पा रहा है