विष्णुगढ़ प्रखंड के विष्णुगढ़ चेडरा में जुमला अराकीन इस्लामिया अंजुमन कमेटी के सौजन्य से तीन दिवसीय उर्स मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी जोरों पर है। बिहार शरीफ के महान कव्वाल बाबू हकीक एवं उनके पूरे टीम के द्वारा कव्वाली गायन कर मेले को चार चांद लगाएंगे। उक्त जानकारी अंजुमन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अफताब आलम ने मोबाइल वाणी को दिया।