हज़ारीबाग के पत्रकार श्री दीपक कुमार घुटता को गिद्धौर चौक आने के क्रम में एक बाइक सवार घायल स्तिथि में दिखने पर उन्होंने बोकारो सदर हस्पताल में सुचना दी। जिसके सकारात्मक सुचना नहीं मिलने पर,पत्रकार ने निजी हस्पताल से एम्बुलेंस मंगवा कर घायल बाइक सवार को हॉस्पिटल पहुँचाया। सदर हॉस्पिटल की ऐसी लापरवाही के कारण घायल को समय पर सहयोग नहीं मिलने की स्थिति में घायल की मृत्यु हो सकती है। सदर हॉस्पिटल को अपने कार्य को सुचारु ढंग से करने की आवश्यकता है