बिहार राज्य के मधुबनी जिला खजौली थाना से सुबोध पंडित ने बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉक डाउन के कारन उन्हें काफी नुक्सान हुआ है और अब उन्हें मदद की जरूरत है
हमारे श्रोता सुखानजीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उहोंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया था जिसमे बताया गया था कि लॉक डाउन की वजह से उनका तथा उनके परिवार की स्थिति बहुत ही खराब हो चूका है । साथ ही उनहोंने यह भी कहा था कि उनके पास घर चलाने के लिए एक भी पैसे नहीं है। खबर को प्रकाशित करने के बाद असर कुछ इस प्रकार हुआ कि उन्हें मोबाइल वाणी की और से 1000 रूपए की मदद राशि प्रदान की गई तथा सुखानजीत द्वारा बैंक का पासबुक अपटूडेट करवाने के बाद उन्हें यह राशि प्राप्त हो गई। खबर के असर के बाद सुखानजीत ने कहा कि पहले उनकी स्थिति बेहद खराब थी पर अब मोबाइल वाणी की ओर से मदद राशि पा कर उनका कुछ मदद हो जाएगा और वो बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।
बिहार राज्य से हमारे संवाददाता की बातचीत मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बुधन से हुई। बुधन ने बताया कि लॉक डाउन के कारण उन्हें व उनके परिवार को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ,रोज़ी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी और सरकार द्वारा कोई भी सहायता नहीं मिल रही थी। उन्होंने दिनांक 22 मई 2021 को अपनी समस्या मोबाइल वाणी से साझा की।जिसके बाद मोबाइल वाणी की पहल से उन्हें 1000 रूपए की सहायता राशि प्राप्त हुई। इस बुरी परिस्थिति में मोबाइल वाणी के तरफ से मिली सहायता के लिए वो शुक्रगुज़ार है।
बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के खुटौना प्रखंड से चंदू ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दिनांक 22 मई 2021 को मधुबनी मोबाइल वाणी पर नवटोली ग्राम वार्ड 15 निवासी जागेश्वर राम ने संवाददाता चंदू के माध्यम से अपनी समस्या रिकॉर्ड कर बताया था कि उन्हें लॉक डाउन में जीवन व्यापन करने में समस्या हो रही है।साथ ही चंदू ने कुछ लोगों की रोज़मर्रे की समस्या भी बताई। इसके बाद मोबाइल वाणी ने इस पर पहल कर जागेश्वर राम और अंधराठाढ़ी निवासी दिनेश राम को एक हज़ार रूपए की सहायता राशि प्रदान किया। इसे लेकर जागेश्वर राम और दिनेश राम ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में मोबाइल वाणी से सहायता मिला ,उसके लिए वो शुक्रगुजार हैं। इस सहायता से उन्हें व उनके परिवार को राहत मिलेगी।
बिहार के मधुबनी जिले के लदनिया पंचायत के राधेश्याम यादव ने मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की वो पहले मुंबई में काम करते थे लेकिन लॉकडाउन के कारण उनको बिहार वापस आना पड़ा। बिहार में उनको कोई भी काम नहीं मिला और उनको घर चलने में तकलीफ हो रही है। वो ग्राम वाणी से सहायता की अपेक्षा रखते है
बिहार के मधुबनी जिला के खुटौना प्रखंड से सुकन मंडल ने मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो रोजगार के लिए टेम्पो चालान करते थे लेकिन लॉकडाउन होने के कारण वो कार्य बंद हो गया है। मनरेगा योजना का भी उन्हें कोई भी लाभ नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर सब भ्रस्टाचार में लिप्त रहते है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में 7 लोग है। उन्होंने ग्राम वाणी से मदद की अपेक्षा की है
हमारी श्रोता बीना देवी ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉक डाउन के कारण रोज़गार नहीं है। ग़रीब परिवार है जिन्हे खाने पीने की समस्या हो रही है। दवा के लिए भी पैसे नहीं है। बहुत समस्या है
बिहार राज्य से मनोज कुमार शाह ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो छोटा सा दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करते है। अभी की स्थिति में जीविका चलाना मुश्किल हो गया है। लॉक डाउन ऐसी ही चलते रहेगा तो घर चलना मुश्किल है। रोज़ कमा कर खाने वाले लोगों का जीवन मुश्किल है
बिहार राज्य के मधुबनी जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रेखा कुमारी ने रहमान से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि सब्जी का दूकान चला कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। लेकिन लॉक डाउन के बाद से दवा के लिए भी पैसे नहीं हैं। किराये के मकान में रह रहे। किराया नहीं दे पा रहे इसलिए मकान मालिक घर खाली करने को बोल रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार के मधुबनी जिला के फुलपरास प्रखंड के बथनाहा पंचायत के प्रिंस कुमार ने मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो खुद एक छात्र है और ट्यूशन भी पढ़ा कर घर चलाते है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद से उनकी ट्यूशन बंद हो गयी जिससे खाने का संकट खड़ा हो गया। गाँव में मनरेगा का भी काम नहीं चलता है जिसपर मज़दूरी कर परिवार सम्भाले। सरकारी मदद भी नदारद है।