राज्य उत्तरप्रदेश के जिला मिर्जापुर से विनय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नोटबंदी का प्रभाव पड़ रहा है उसके साथ ही नोट नहीं होने का भी प्रभाव पड़ रहा है।बैंक के बाद एटीम से ही पैसे तुरंत निकलते है।लेकिन जिला मिर्जापुर में कुछ एटीम ऐसे है जिनमें पैसे नहीं है।वही एटीम जब भी लोग जाते थे तो वहाँ के अधिकारियों द्वारा कहा जाता था कि एटीम अभी बंद है।वही एटीम होने का मतलब तभी है जब उसमें पैसा हो,बिना पैसे का एटीम का कोई मतलब नहीं है।इसलिए इस भरस्टाचार को रोकने के लिए सरकार द्वारा कदम उठाया गया है वह पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मधुबनी जिला से टी एन ब्रह्मऋषि ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके क्षेत्र में सोना चांदी के दुकानों में आज भी बहुत ज्यादा नकदी की जमाखोरी की जा रही है। नोटबंदी की ही तरह अगर सरकार आज भी जमाख़ोरी पर कार्रवाई करें , तो इस पर अंकुश लग सकता है। यह सोचने वाली बात है कि इस तरह के ग्रामीण क्षेत्र में अगर छोटे बड़े सेठ- साहूकारों के पास लाखो की नकदी है तो बड़े शहरो का क्या आलम होगा ? इससे निज़ाद पाने के लिए सरकार को निश्चित रूप से छापेमारी की व्यवस्था करनी चाहिए।
Transcript Unavailable.