बिहार राज्य के माध्यम ज़िला से अनधिरा कुमारी ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि जैविक खाद का इस्तेमाल करने से अच्छी खेती होती है। सब्ज़ी ,फलों की गुणवत्ता बढ़ती है। जैविक खाद बनाने की विधि आसान है। जैविक खाद के प्रयोग से भूमि अवस्था में सुधार होता है। जिससे भूमि में वायु संचार में वृद्धि होती है और जीवाश्म पदार्थ का भी निर्माण होता है।