बिहार राज्य के मधुबनी जिला से टी एन ब्रह्मऋषि ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके क्षेत्र में सोना चांदी के दुकानों में आज भी बहुत ज्यादा नकदी की जमाखोरी की जा रही है। नोटबंदी की ही तरह अगर सरकार आज भी जमाख़ोरी पर कार्रवाई करें , तो इस पर अंकुश लग सकता है। यह सोचने वाली बात है कि इस तरह के ग्रामीण क्षेत्र में अगर छोटे बड़े सेठ- साहूकारों के पास लाखो की नकदी है तो बड़े शहरो का क्या आलम होगा ? इससे निज़ाद पाने के लिए सरकार को निश्चित रूप से छापेमारी की व्यवस्था करनी चाहिए।