बिहार के जिला मधुबनी, प्रखण्ड मधवापुर से राज किशोर यादव जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मधवापुर प्रखण्ड के बाढ़ पीड़ितों को अभी तक खाने-पीने का लाभ नहीं मिला है। जबकि 13 तारीख से मधवापुर प्रखण्ड में बाढ़ से पीड़ित लोग 18 तारीख तक अपना घर छोड़ कर ऊँचे स्थानों या स्कूलों में रहने के लिए चले गए थे।बलवा पंचायत के हरिजनों से पूछा गया तो उन्होंने बताया की मुखिया सिर्फ आशा ही दे रहे है।मधवापुर प्रखण्ड के पदाधिकारी के द्वारा घर या पन्नी कुछ नहीं मिला है।हालाँकि बाद में बीडीओ, सीओ नाँव पर चढ़कर देखने भी आये थे।बलवा पंचायत के बाढ़ से पीड़ित लोग आखिर कब तक इन्तजार करेंगे।