पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत प्रखंड बगहा-1 के चौतरवा थाना अंतर्गत इंगलिशिया पंचायत के तरकुलवा गांव निवासी पीतांबर राम का पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ थारू 18 बर्ष की तिरहुत गंडक नहर में डूबने के बाद ऐश डी आर एफ की टीम शव को ढूंढने मे लग गई है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बसवरिया पंचायत के भूत पूर्व मुखिया शेख कुद्रुष् का कल शाम बेतिया में देहांत हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे कल शाम बेतिया से उनके शव को अपने निवास स्थान बसवरिया लाया गया एवं उनको आज सम्मान के साथ दफनाया गया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना अध्यक्ष को बगहा एसपी किरण कुमार जांघव ने लाइन हाजिर कर दिया है । साथ ही अमित कुमार पांडे को बथवारिया के नए थाना अध्यक्ष बनाया गया है बगहा एसपी किरण कुमार जाघव ने बताया कि बथवारिया थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस केंद्र बगहा में तैनात किया गया है

बागहा बेतिया एनएच 727 के मुख्य मार्ग पर चौतरवा थाना क्षेत्र के धर्मकता चौक पर बगहा की ओर से आ रही कार ने एक पैदल जा रहे व्यक्ति को पीछे से रौद डाला जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई । मृत व्यक्ति की पहचान धर्मकता गांव निवासी बाबूलाल कुशवाहा के रूप में हुई है । ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत बगहा ब्लॉक 1 मे विभिन्न पंचायतों मे जैसे बस्वरिया, चौतरवा, हरदी नादवा ,बी बी बनकटवा मे कुवारी लड़की के द्वारा कलश यात्रा निकली गई। माथे पर कलश लेकर सैकड़ो की संख्या में महिलाये दुर्गा माता की पूजा करने निकल पड़ी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चंपारण जिला के बगहा प्रखंड 1 के बस्वरिया पंचायत के पुर्वी लगुनहा से अहिरवालिया जाने वाली सड़क मे पुल के पास करीब पचास फीट सड़क पानी के दबाव मे आकर बह गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पश्चमी चंपारण प्रखंड बगहा 1 के बस्वरिया पंचायत में अनुमंडलीय अस्पताल बगहा के द्वारा प्राथमिक विद्यालय मे कोविड 19 का टीका लेने के लिए लोगो का भीड उमड़ पड़ी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार के चम्पारण जिले के बगहा से कृष्णा कुमार ने चम्पारण मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनकी पत्नी का नाम पहले उनके मायके के राशन कार्ड में दर्ज था। अब उनका नाम मायके से कटवा कर ससुराल वाले राशन कार्ड में करवाना है। लेकिन आवेदन देने के बाद भी यह नहीं हो पा रहा है। इससे काफी परेशानी हो रही है

प0 चम्पारण बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के पंचायत राज खरहट त्रिभौनी के वार्ड संख्या तीन के दलित बस्ती में स्थानिय जनप्रतिनिधियों द्वारा सौतेला व्यवहार करने को लेकर दर्जनों महिला व पुरुष ने जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

प0 चंपारण बेतिया जिला के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव से बाइक से नशे की हालत में जाते हुए दो लोगो को  गिरफ्तार किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।