उड़ीसा के बालासोर में दो ट्रेन की आपस मे भिड़ंत सैकड़ो लोग हुए घायल। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
बांका सांसद गिरधारी यादव ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर देवघर से भागलपुर और बांका के बीच मेमू ट्रेन का परिचालन एवं देवघर-अगरतल्ला एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुल्तानगंज, कटोरिया, धौनी। अंग एक्सप्रेस का ठहराव सुल्तानगंज, कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव धौनी, राजेन्द्र नगर- बांका एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव टेकनी, गरीब रथ को बांका तक विस्तार एवं बाघ, बलिया एवं हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन को सिमुलतला में ठहराव हो, कि मांग को रखा गया है, जिसपर रेलमंत्री ने विचार करने की बात कही है। इस संदर्भ में सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि हमारे द्वारा मांग की गई ट्रेन पर बहुत जल्द रेलमंत्री विचार कर ट्रेन को बहाल करेंगे।
जमुई, केंद्र सरकार की सेना बहाली की अग्नीपथ योजना के विरोध की आंच आज तीसरे दिन जमुई पहुंच चुकी है. अग्नीपथ योजना का बिहार समेत कई राज्यों में छात्रों द्वारा 3 दिन से उग्र प्रदर्शन करते हुए विरोध किया जा रहा है. जमुई में सैकड़ों छात्र सुबह से कई घंटों तक सड़कों और रेलवे स्टेशन पर उग्र प्रदर्शन किया है. सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में छात्र जमुई के कचहरी चौक पहुंचकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइलवाणी संवाददाता संजीत कुमार जानकारी दे रहे हैं की जमुई जीआरपी पुलिस ने शनिवार को ट्रेन संख्या 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से देसी शराब बरामद किया । थाना अध्यक्ष अशोक साह ने जानकारी देते हुए बताया कि साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर आ कर लगी। लगने के पश्चात अपने स्कॉट के साथ ट्रेन की जांच करने के उपरांत ट्रेन के गॉड ब्रेक से आगे डी वन बोगी के शौचालय के रास्ते पर लावारिस हालत में एक उजला रंग का प्लास्टिक का झूला तथा एक हरा रंग का प्लास्टिक का बोरा सामान से भरा हुआ पाया गया।दोनों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी भाग में उतारा कर जब तलाशी ली गई तब उजला रंग के थैला में मैहर रॉयल झारखंड लिखा हुआ 300ml का 39 बोतल तथा हरा रंग के बोरा में 300ml का 92 बोतल मईहर लैला लिखा हुआ देसी शराब झारखंड निर्मित कुल 39 लीटर 300ml जिसका कुल मूल्य ₹5840 का बरामद किया गया। जिसे जप्त कर थाना ले आये और अज्ञात शराब तस्कर के विरूद्ध कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
रेलवे ग्रुप डी की दो की जगह एक परीक्षा लेगा, एनटीपीसी के परिणाम 'एक छात्र-यूनिक रिजल्ट' फार्मूले पर ................................. रेल मंत्री वैष्णव ने सुशील मोदी को दिलाया भरोसा ................................... - बिहार में प्रशासन न करे कोई दमनात्मक कार्रवाई नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी को आश्वस्त किया कि ग्रुप-डी की दो की बजाय एक परीक्षा होगी और एनटीपीसी की परीक्षा के 3.5 लाख अतिरिक्त परिणाम "एक छात्र-यूनिक रिजल्ट" के आधार पर घोषित किये जाएंगे। रेलमंत्री ने श्री मोदी को भरोसा दिलाया कि सरकार छात्रों से सहमत है और उनकी मांग के अनुरूप ही निर्णय जल्द किया जाएगा। श्री सुशील मोदी ने लाखों अभ्यर्थियों की परेशानी और उनकी मांगों से रेल मंत्री वैष्णव को विस्तार से अवगत कराया। श्री मोदी ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि एनटीपीसी के मामले में "वन कैंडीडेट-वन रिजल्ट" के सिद्धांत पर निर्णय किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने यदि फैसला अचानक लेने से परहेज किया होता और समय रहते छात्रों के भ्रम दूर किये होते, तो बिहार में ऐसी अप्रिय स्थिति नहीं पैदा होती। पूर्व उप मुख्यमंत्री मोदी ने राज्य के पुलिस प्रशासन से अपील की कि छात्रों पर कोई दमनात्मक कार्रवाई न की जाए। छात्र कोई अपराधी नहीं हैं। उन्होंने छात्रों से संयम बरतने की अपील की ताकि रेलवे बोर्ड मामले के सभी पहलुओं की जांच पूरी कर परीक्षार्थियों के हित में फैसला कर सके। ....................................
-पिछली बार नौकरी के लिए किया गया मेरा पलायन जेल में ही समाप्त हो गया" -कपड़े की फैक्ट्रियों में काम करने वाले बांग्लादेशी श्रमिक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं -भारत ऑक्सफैम के "असमानता सूचकांक को कम करने" की रैंकिंग में सबसे नीचे फिसला
Transcript Unavailable.
जनरल कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए शिक्षक दिवस एक बड़ा सा तोहफा लेकर आया है रेलवे के द्वारा जो वैकेंसी 2019 में निकाली गई थी लेकिन उसका एग्जाम अभी तक नहीं हो पाया था तो आज यानी कि शिक्षक दिवस के दिन रेलवे ने विद्यार्थियों को एक सौगात दी और एनटीपीसी तथा 12th लेवल और 10th लेवल के सारे एग्जाम का संभावित तिथि 15 दिसंबर तय किया गया है ज्ञात हो के स्टूडेंट के द्वारा लगातार एग्जाम डेट को लेकर के प्रधानमंत्री तथा रेलमंत्री को लगातार ट्वीट कर रहे थे जिसका असर देखने को मिला और सभी विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखने लगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।