ग्रामीण आवास योजना में घोर अनियमितता को लेकर लछुआड़ गांव के ग्रामीणों का एक दल शुक्रवार को जमुई समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी जमुई को एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा है। दिए ज्ञापन में आवास योजना से वंचित पीड़ित नूतन देवी,बसंत मांझी,पंकज ठाकुर ने आरोप लगाया है कि आवास सहायक की मनमानी व दबंगई के कारण सही लाभुकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। सही लाभुक परेशान होकर रह गए हैं।बताया कि आवास सहायक ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों में शामिल जयंती देवी, संगीता देवी एवं विनय चौधरी को आवास योजना का लाभ दे दिया गया है। बावजूद हमलोग इस लाभ से वंचित होकर रह गए हैं। बताया इसमें एक लाभुक का पति सरकारी शिक्षक भी हैं।ज्ञापन में यह भी बताया कि इन सभी लाभुकों के पास पूर्व से पक्का मकान बना है,चार पहिए वाहन भी मौजूद हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से स्थलीय जांच करवाकर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए आवास योजना से वंचित सभी लाभुकों को लाभ प्रदान करने की मांग की है।

सिकंदरा आर . टी . पी . एस . काउंटर कर्मचारी वहाँ हैं अन्यथा आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है । हां , अगर आप सिकंदरा ब्लॉक कार्यालय में स्थित आर . टी . पी . एस . काउंटर पर किसी काम के लिए जा रहे हैं तो वह 11.30 बजे होगा । मैं उसके बाद ही जाऊंगा क्योंकि ग्यारह बजे के बाद कर्मचारी काउंटर पर पहुंचते हैं और यह कर्मचारी नहीं बल्कि कोई उच्च अधिकारी होता है । अभी सभी शिक्षक योग्यता परीक्षा के क्रम को लेकर परेशान हैं । एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा । कि जाति को कम से कम बीस बार आवासीय आय के लिए चलाया गया है , कभी - कभी मेरे प्रमाण पत्र में सबसे पिछड़े को अनुसूचित जाति से बदल दिया गया है , नाम ऑनलाइन है , फॉर्म भरते समय सभी कागजात ऑनलाइन लिए जाते हैं , फिर भी काउंटर कार्यकर्ता उक्त कागजात के साथ अन्य लोग नए कागजात की मांग करते हैं सरकार के पास 15 फरवरी तक फॉर्म भरने का जनादेश है , जबकि कागजी कार्रवाई में 15 फरवरी से अधिक समय लग रहा है । आप का काउंटर वर्कर रोणाव कुमार पिछले तीन दिनों से लापता है । दूसरी ओर गुरुवार को एन . सी . एल . के कर्मचारी काउंटर से निकलते देखे गए , केवल एक काउंटर कार्यकर्ता रुपेश कुमार शाह समय पर पहुंचे , जबकि सिकंदरांचल कर्मचारी विभाग का व्यवहार भी सही नहीं है । लोगों ने आरोप लगाया कि वे कार्यालय में नहीं मिलते हैं । अब वह एक बिचौलिये के साथ पुरानी इमारत में एक नया कार्यालय चलाता है । कभी - कभी वे मिलते हैं । टेलीफोन पर भी वह फोन उठाने की जहमत नहीं उठाता । वह आय प्रमाण पत्र में आय की तलाश करते हुए भी दिखाई देता है । मैं जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट से पूछता हूं ।

बिहार राज्य के जमुई जिले के एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनके गाँव में पानी नहीं आ रहा है जिससे वो रबी की फसल नहीं लगा पा रहे है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सरकारी संस्था आईसीएमआर के डाटाबेस में सेंध लगाकर चुराया गया 81 करोड़ लोगों का डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लीक हुए डाटा में लोगों के आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी, पासपोर्ट, नाम, फ़ोन नंबर, पते सहित तमाम निजी जानकारियां शामिल हैं। यह सभी जानकारी इंटरनेट पर महज कुछ लाख रुपये में ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे डाटा लीक के इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक कहा जा रहा है, जिससे भारत की करीब 60 प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी।

बिहार को 11 नए आइएएस अधिकारी मिले हैं। इन अधिकारियों की सूची में यूपीएससी की सेकंड टॉपर गरिमा लोहिया का नाम भी शामिल है। कैडर मिलने के बाद अब जल्द ही इनकी तैनाती की जाएगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

अपराधों के फेरहिस्त में दर्ज टॉप 10 अभियुक्त को प्रशासन की टीम ने किया गिरफ्तार। सोनो( जमुई)/ थाना क्षेत्र अंतर्गत कई घटनाओं को अंजाम दे चुके टॉप 10 अपराधी को प्रशासन की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। बीते दिन संध्या 4:30 पर पुलिस अधीक्षक जमुई से मिली सूचना के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत कई घटनाओं को अंजाम दे चुके अपराधी के बटिया बाजार होने की गुप्त सूचना साझा करने के पश्चात, हरकत में आई अनुमंडलीय पुलिस टीम ने स्थानीय थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार से जानकारी साझा कर बटिया के समीप चौकसी बढ़ा दी। अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक चितरंजन कुमार, रविंद्र कुमार वर्मा, चालक सिपाही यमुना कुमार और सशस्त्र बल की टीम ने बटिया बाजार पहुंच गहन छानबीन प्रारंभ कर दी, उक्त स्थल पर घंटों प्रयास करने के बाद पुलिस टीम को अंततः सफलता हाथ लगी, जिसमें कई कांडों के अभियुक्त भरतपुर निवासी शंकर दास के पुत्र श्री राम दास उर्फ मुकेश दास को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया, पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने अपनी पहचान बताई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को थाना लाने के पश्चात अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त श्री राम दास पर वर्ष 2016, 17, 19 और 20 में सोनो थाना सहित झाझा रेल थाने में कई कांड दर्ज है, जिसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी।अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के भी कई मामले पूर्व से दर्ज है। श्री राम दास को गिरफ्तार करते हुए अग्रेतर कार्रवाई हेतु जेल दिया गया।

Transcript Unavailable.