बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने रामवृक्ष महतो से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की कोरोना काल में बहुत ही भयावह परिस्थतियों का सामना किया। कई लोग ऐसे भी हैं, जो बीमार होने पर काफी खर्च कर ईलाज करवाया फिर भी उनकी मौत हो गई। ऐसे ही परिस्थति में जब मैं भी बीमार हुआ, तो मुझे लगा मैं भी नहीं बचूँगा। क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। लेकिन मेरे एक दोस्त ने मेरी मदद की जिससे मैं अपना ईलाज करवाया और ठीक हुआ। जब से कोरोना टीका का सभी डोज लिया है, तब से बीमार नहीं हुए है। कोरोना टीका लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। कोरोना काल में भी लोगों को हर तरह जागरूक और मदद करने की पूरी कोशिश की थी

दोस्तों, सरकार के प्रयासों से देश की अधिकांश जनता ने कोविड टीके की दोनों खुराके ले ली हैं पर फिर भी हमारे बीच कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा है. इसकी वजह है कि अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो कोरोना टीके के बारे में भ्रमित हैं... यानि अफवाहों के चलते उन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है. जिसकी वजह से हमारे समाज में अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

दोस्तों, कुछ लोगों को ये गलतफहमी होती है कि कोविड बचाव का टीका लगवा लेने के बाद अब उन्हें संक्रमण नहीं होगा. इसलिए वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर चले जाते हैं. जबकि यह बात समझना चाहिए कि टीका संक्रमण के प्रभावों को कम करता है. संक्रमण से बचाव के लिए अभी भी हमें भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. जितना ज्यादा हो सके, सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना चाहिए. फिर भी समुदाय में अलग लोगों को बाहर जाना ही है तो वे मास्क पहनकर जाएं. और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने राहुल कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की वे कोरोना का तीनों टीका सही समय अंतराल पर लगवा लिया है। कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है।टीका लेने से किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं हुआ।जब कोरोना काल था तो बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा था

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने देवेंद्र कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की वे कोरोना का तीनों टीका सही समय अंतराल पर लगवा लिया है। कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है।टीका लेने से किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं हुआ

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने बिपिन कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की वो और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना का दोनों टीका सही समय अंतराल पर लगवा लिया है।बूस्टर डोज अभी नहीं लिया है।

दोस्तों,कोविड का टीका हर तरह के परीक्षण के बाद तैयार किया है और फिर आम नागरिकों तक पहुंचा है. असल में कोरोना का टीका शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है. इससे शरीर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता. टीके के प्रभाव से कुछ लोगों को हल्का बुखार या फिर टीका लगने वाले स्थान पर दर्द हो सकता है लेकिन यह क्षणिक है. यानि एक दो दिन में खुद ठीक हो जाता है. इससे ना तो माहवरी बंद होती है ना ही उस दौरान दर्द होने जैसी कोई समस्या आती है. और ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें .

दोस्तों, हम पुरानी परम्परा रही है कि किसी भी नवजात शिशु को 6 दिन तक किसी अन्य व्यक्ति के हाथ में नहीं दिया जाता. ताकि गंदे हाथों की वजह से उसे संक्रमण न हो जाए. साथ ही लोगों को हिदायत दी जाती है कि बच्चे को गोद में लेने से पहले हाथ जरुर साबुन से साफ करें. पर कई बार देखा जाता है कि लोग इस नसीहत को गंभीरता से नहीं लेते. कोरोना के दौरान भी तो यही हुआ...! घर की महिलाओं और नवजात शिशुओं की मांओं के लिए हाथ धोना क्यों जरूरी है, इस बारे में आज राजू और पंकज के साथ साथ आप भी जान लें...!

दोस्तों, क्या आप कोविड नियमों या फिर प्रोटोकॉल... जैसे मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन करना और सैनेटाइजर का उपयोग करने की बात मान रहे हैं? आपके समुदाय में लोग कैसे खुद को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख रहे हैं? इसके साथ ही बताएं कि सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना से बचाव को लेकर हमें क्या क्या ध्यान रखना चाहिए? अपने आसपास या समुदाय में लोगो को कोरोना से जागरूक रखने के लिए आप क्या कर रहे है? अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3..

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता गोपाल पांडेय जानकारी दे रहे हैं कि दिनांक 24 सितंबर 2022 को जमुई जिला के सुदूरवर्ती इलाका बिशनपुर खैरा में पीसीआई संस्था रिकवर बिहार प्रोजेक्ट के द्वितीय फेज के तहत कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का जिला स्वस्थ समिति जमुई के नेतृत्व मैं आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन अजय कुमार भारती, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ओपी चौधरी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी खैरा अमित रंजन, एसएमओ यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किये। इस अवसर पर सिविल सर्जन अजय कुमार भारती ने बताया कि बूस्टर डोज के लिए अभी समुदाय में बहुत सारा ड्यू लाभार्थी बाकी है इस तरह कैंप के माध्यम से पीसीआई के द्वारा डोर टू डोर जागरुक एवं टीका के लिए आमंत्रित कर कैंप में टीका दिलाने का कार्य कर रहे हैं। यह एक अच्छी पहल है। जिससे अधिक कवरेज होगा। साथ ही साथ इन्होने पीसीआई संस्था के अच्छे कार्य के लिए सराहना किये है lजिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ओपी चौधरी ने लोगों को प्रिक्वेशन डोज के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि तीसरा डोज लेने के बाद ही ।कोविड-19 टीकाकरण चक्र पूरा होगा। इन्होने कहाँ की जमुई जिला में प्रथम चरण में 64 गावं मैं 95% कवरेज करा चुके है तथा second फेज मैं जिला के 05 प्रखंड चकाई सोनो झाझा खैरा और अलीगंज के 125 गावं मैं 95% coverage का लक्ष्य ऱखा है l इसी कार्य के सफलता हेतु खैरा मैं इसका उद्घाटन सिविल सुर्जन जमुई के द्वारा किया गाया है l