जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार को मिशन परिवर्तन के अंतर्गत सदर अस्पताल में 24 घंटे दवा वितरण काउंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब हर तरह की दवा उपलब्ध कराई जाएगी। ओपीडी में सभी तरह की जरूरी दवा उपलब्ध रहेगी। इससे दूर - दराज से आने वाले रोगियों को फायदा होगा। डीएम ने प्रत्येक दिन 24 घंटे दवा वितरण किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल में कार्यात्मक और गुणात्मक सुधार के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इस व्यवस्था के लागू होने से ओपीडी , आइपीडी एवं इमरजेंसी वार्ड के मरीजों को वितरण कक्ष द्वारा ही दवा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कर्मियों का रोस्टर तैयार कर दवा वितरण कराए जाने की बात कही।जिलाधिकारी ने 24 घंटे प्रत्येक दिन दवा काउंटर का उद्घाटन किए जाने के बाद सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और चिकित्सकों से संवाद स्थापित कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने इसी क्रम में डेंटल क्लिनिक का भी अवलोकन किया और संबंधित मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक वाले उपकरण का लाभ लेने का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि दांत के मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने के लिए सदर अस्पताल में अतिविशिष्ट उपकरण का अधिष्ठापन किया गया है।