आज यानी 5 मई को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण खास होने वाला है, क्योंकि आज सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में होंगे. चंद्र ग्रहण के दुनिया के कई हिस्सों से देखा जा सकता है. भारत के लोग भी इस ग्रहण को आराम से देख सकते हैं .ग्रहण के दौरान पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाएगी, जिसकी वजह से चंद्रमा की सतह पर एक बड़ी सी छाया पड़ जाएगी और रात और भी अंधियारी हो जाएगी. आज रात होने वाली इस घटना को पेनम्ब्रल चंद्र ग्रहण (Penumbral lunar eclipse) भी कहा जाता है, क्योंकि चंद्रमा पृथ्वी की छाया के सबसे बाहरी क्षेत्र पेनुम्ब्रा (Penumbra) से होकर गुजरता है. खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें